उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में मंगलवार को एक बार फिर मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिला. वहीं शहर में सुबह से ही जहां सूर्य देव के तल्ख मिजाज ने शहरवासियों को गर्मी और उमस का एहसास करा दिया हैं, तो वहीं शाम होते-होते उदयपुर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया. जो कुछ ही देर में तेज बारिश में परिवर्तित हो गया.
बता दें कि उदयपुर में मंगलवार शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली, तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
जिससे उदयपुर के बाशिंदों को गर्मी और उमस से एक बार फिर निजात मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं.
पढ़ें:प्रदेश में मानसून के दस्तक के बाद एक बार बढ़ा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
जानकारी के मुताबिक शहर में मंगलवार को कैचमेंट इलाकों में भी जमकर बारिश हुई हैं. जिससे उदयपुर की जान कहीं जाने वाली शहर के खूबसूरत जिलों में एक बार फिर पानी की आवक शुरू हो गया है. वहीं सीसारमा नदी के माध्यम से उदयपुर की पिछोला झील में पानी की आवागमन शुरू हो गया हैं.