उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले 3 सालों से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है. लेकिन अब तक एक भी बड़ा प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है, जिसे कांग्रेसी पार्षद जहां पूर्व नगर निगम बोर्ड की लेटलतीफी करार दे रहे है तो वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा रहे हैं.
ऐसे में इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कमर चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य प्रगति पर है और बहुत जल्द इन्हें अमलीजामा पहना दिया जाएगा. चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एक बड़ा प्रोजेक्ट है और केंद्र से जितनी भी राशि मिल रही है, उसका सही इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर के कई प्रोजेक्ट लगभग 70 प्रतिशत तक पूरे हो चुके है और कई प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है. साल 2021 तक स्मार्ट सिटी के सभी कार्य लगभग पूरे हो जाएंगे और उदयपुर का एक नया स्वरूप दुनिया को देखने को मिलेगा.
पढ़ें- उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज, 20 देशों के कलाकार देंगे परफॉर्मेंस
बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जाऊं उदयपुर में सीवरेज का कार्य लंबे वक्त से नहीं हो पाया तो वहीं अब भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्मार्ट सिटी प्रा. लि. लागू करने में पूरी तरह विफल हुआ है. ऐसे में अब देखना होगा कि स्मार्ट सिटी प्रा. लि. के सीईओ कमर चौधरी का है दावा कब तक और कितना सही साबित हो पाता है.