उदयपुर. सायरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणों का कलवाना निवासी निर्मल जोशी के साथ (Case of Brutally Assaulted Man in Udaipur) पुलिस ने 3 अप्रैल की रात 1 बजे घर से उठाकर बेवजह मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस कांस्टेबल ने निर्मल के साथ इस बर्बरता के साथ मारपीट की थी कि उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया. इस पूरे मामले पर पीड़ित की याचिका पर कोर्ट ने इस पूरी वारदात में शामिल पांचों कांस्टेबलों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे.
मामला दर्ज होने के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने सायरा थाने के कांस्टेबल बाबूलाल, सुनील, मुकेश, धनराज और राहुल को निलंबित कर दिया. वहीं, अब निलंबन के बाद पांचों का मुख्यालय Five Constables Suspended in Udiapur) पुलिस लाइन उदयपुर कर दिया गया है. पूरे मामले को लेकर विप्र सेना के अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कड़ा आक्रोश जताते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी. इस पूरे मामले में एक शिक्षक इंद्रजीत सिंह पर भी मामला दर्ज हो चुका है.
शिक्षक इंद्रजीत व निर्मल के बीच ही सायरा थाना क्षेत्र के एक होटल पर विवाद हुआ था. निर्मल जोशी ने बताया कि 3 अप्रैल की रात को सायरा थाने के पुलिस के कुछ जवान शिक्षक इन्द्रपाल सिंह के साथ शराब पी रहे थे और उन्होंने वहां खड़े निर्मल से 5 बीयर लाने के बोला, लेकिन वह नहीं लाया. उसी रात को करीब एक बजे सायरा थाने की गाड़ी निर्मल के घर पर आई और निर्मल को बिठा कर थाने के पास ले गए, जहां थाने के पांच कांस्टेबल बाबुलाल, सुनिल, धनराज, मुकेश और राहुल ने निर्मल के साथ जमकर मारपीट की.
पढ़ें : Crime News Udaipur : दो दर्जन से अधिक बालिकाओं को गुजरात ले जा रहे थे तस्कर, शिक्षक ने कराया मुक्त
वहीं, कुछ देर बाद शिक्षक इन्द्रपाल सिंह भी थाने में आया और उसने भी निर्मल के साथ मारपीट की. मामले को लेकर कार्रवाई में हो रही देरी पर ग्रामीणों और ब्राह्मण समाज के लोगो में आक्रोश बढता जा रहा था. इसी को लेकर 17 अप्रैल को समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन का आह्वान कर दिया. इस पर हरकत में आए एसपी ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपी पांचों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
निर्मल को न्यायालय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार के लोगों ने गोगुंदा कोर्ट में परिवाद पेश किया, जहां न्यायालय के आदेश पर सायरा थाना पुलिस ने शिक्षक इन्द्रपाल सिंह और पांच कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर पांच कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में कार्रवाई जारी है.