उदयपुर. जिले में भारतीय ट्राइबल पार्टी की ओर से रविवार को शहर के अलीपुरा स्थित गार्डन में पंचायत चुनाव के बाद जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में बीटीपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस समारोह में पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य सहित निर्वाचित प्रधान का सम्मान हुआ. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बीटीपी के प्रदेश प्रभारी रमेश ने कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस हो या भाजपा, जनता दोनों से नाराज है. आदिवासियों ने अलग से भारतीय ट्राइबल पार्टी बनाई जो अपने समाज का स्वयं ही विकास करे. उन्होंने भाजपा कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां आदिवासी क्षेत्र में वोट लेकर सरकार बना लेती हैं, लेकिन विकास नहीं करती.
पढ़ें- Special: दूधिये की बेटी ने हालात से नहीं मानी हार...लाख बाधाओं के बावजूद आखिर बन ही गई जज
नाराज होकर आदिवासी समाज के जागरूक समाज सुधारक लोगों ने भारतीय ट्राइबल पार्टी का गठन किया. जो मेवाड़ में पांव पसार रही है. इस सम्मान समारोह में उदयपुर संभाग के सैकड़ों आदिवासियों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही राजनीति को देख रही है. जनता को मूर्ख बनाकर लोग कार्य कर रहे हैं. आने वाले समय में जनता इन्हें करारा जवाब देगी.