उदयपुर. राजस्थान में बढ़ रहे महिला अपराध (Women crime in Rajasthan) को लेकर शुक्रवार को भाजपा ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के खिलाफ हल्ला बोला. उदयपुर में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार उदयपुर में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मूंदड़ा ने बताया कि राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन गहलोत सरकार (Gehlot Government) अभी सोई हुई है. ऐसे में अंधी कांग्रेस सरकार को हटा कर राजस्थान में राष्ट्रपति शासन (President rule in Rajasthan) लागू होना चाहिए.
इस दौरान महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता भी मौजूद रही. मूंदड़ा ने बताया कि जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराध लगातार बुलंद हो रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन बैठा है. ऐसे में कांग्रेस सरकार सिर्फ सत्ता बचाने में जुटी हुई है.
उदयपुर में कोरोना के 157 नए मामले आए सामने
राजस्थान में कोरोना (Corona Cases in Rajasthan) मामलों में तेजी गति से गिरावट हो रही है. उदयपुर में भी पिछले सप्ताह भर से कोरोना (Corona Pandemic) के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है. उदयपुर की बात करें तो महीने की शुरुआत में जहां हजारों की संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे थे तो वहीं अब यह संख्या घटने लगा है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना के 157 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 55,303 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से डोर-टू-डोर स्कैनिंग का काम किया जा रहा है.
जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने शुक्रवार को जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के दौरे के तहत शाम को फलासिया पंचायत समिति में झाड़ोल और फलासिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक ली और कोविड स्थिति की समीक्षा की.