उदयपुर. जिला नगर निगम चुनाव परिणाम आने के बाद अब महापौर पद के लिए 26 नवंबर को चुनाव होने हैं लेकिन, बहुमत होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी महापौर चुनाव को लेकर खासी चिंतित है और यही कारण है कि बीजेपी ने अपने सभी जीते हुए पार्षदों को अज्ञातवास पर भेज दिया है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी नव निर्वाचित 44 पार्षदों को अज्ञातवास पर भेज दिया है, शुक्रवार को इन पार्षदों का एक वीडियो और एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें यह पार्षद उदयपुर पाली मार्ग पर बने एक जैन मंदिर में दिखाई दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि भाजपा की परेशानी इस बार इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि, कांग्रेस ने बीजेपी को चुनौती देने के लिए महापौर पद के प्रत्याशी को चुनावी रण में उतार दिया है, ऐसे में क्रॉस वोटिंग का डर बीजेपी को सता रहा है.
बता दें कि बीजेपी की ओर से गोविंद सिंह टाक को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि कांग्रेस पार्टी की ओर से अरुण टाक चुनावी रण में है, ऐसे में अब देखना होगा बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पार्टी किस तरह चुनौती दे पाती है. अब 26 नवंबर को ही पता चल पाएगा भारतीय जनता पार्टी की है बड़े बंदी कितनी कारगर साबित हो पाती है.