उदयपुर. जिले के हिरणमगरी थाना पुलिस ने महंगी मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, प्रार्थी की मोटरसाइकिल चोरी सूचना पर हनुवंत सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी हिरण मगरी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपियों से 4 महंगी मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
तीनों बदमाश नशा करने के आदी हैं. इसके पास नर्सिंग स्टाफ का एक कार्ड भी मिला है. जिसका हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर लॉकडाउन में घूम रहे थे और चोरियां करते रहे. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहर में लगातार महंगी बाइक चोरी हो रही थी. जिनकी कीमत लाखें में थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक महंगी बाइक दामों में बेचने की फिराक में है. इस पर थाना अधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल की ओर से युवक को पकड़ लिया. युवक के पास से एक बाइक बरामद की. इस युवक ने बाइक चोरी करना कबूला है.
पढ़ें: तबीयत बिगड़ने पर बेहोश हुआ बाइक चालक, तो बदमाशों ने फायदा उठाकर चुराया मोबाइल, पर्स और बाइक
तीनों अभियुक्त अपने मौजशौक पूरे करने एवं नशाखोरी के लिए महंगी मोटरसाइकिल की चोरी करने लगे. लॉकडाउन से 1 माह पूर्व से ही अभी तक महंगी मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातों में लिप्त हैं. उक्त अभियुक्त लॉकडाउन के दौरान रात्रि के समय पढ़ाई का बहाना कर निकल जाते. पुलिस की ओर से रोकने पर अपना नर्सिंग का आईडी कार्ड बताकर हॉस्पिटल जाने का बहाना कर बच निकलते थे.