उदयपुर. लेकसिटी में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को खत्म करने के लिए नगर निगम लगातार शहर में ऑटोमेटिक सैनिटाइज सिस्टम तैयार कर रहा है. अब उदयपुर नगर निगम ने शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक नया सैनिटाइजर सिस्टम तैयार किया है, इस सिस्टम से वाहनों के साथ आम लोग भी अपने आप को सैनिटाइज कर सकेंगे.
उदयपुर नगर निगम गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में शहर के तीन स्थानों पर इस तरह के ऑटोमेटिक सैनिटाइजर सिस्टम लगाए गए हैं. अब आम आदमी के लिए भी एक सैनिटाइज सिस्टम नगर निगम द्वारा शुरू किया जाएगा, ताकि उदयपुर के लोगों को संक्रमण से मुक्त किया जा सके.
पढ़ें: अलवर से राहत भरी खबर, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर हुई पांच
बता दें कि इससे पहले उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय और मल्ला तलाई क्षेत्र में भी इस तरह के सैनिटाइज सिस्टम तैयार किए जा चुके हैं. बता दें कि राजस्थान के उदयपुर की पहल के बाद प्रदेश की कई अन्य नगर निगम और नगर पालिकाओं द्वारा अपने-अपने जिले में इस तरह के सैनिटाइज सिस्टम लगाए जा रहे हैं. वहीं उदयपुर अब एक कदम आगे बढ़ आम लोगों के लिए भी इस तरह के सिस्टम तैयार करने की कोशिशों में जुट गया है.