ETV Bharat / city

उदयपुर जिले के इस गांव में बेटी होने पर परिवार को दी जाएगी 5000 रुपए की आर्थिक सहायता - भभूत सिंह सिसोदिया

उदयपुर के ग्राम पंचायत तितरडी में यशस्विनी योजना 'अपनी बेटी गांव री हरियाली' के तहत इस गांव में पैदा होने वाली बेटियों के लिए 5000 की एफडी कराई जाएगी. तितरडी के रहने वाली भभूत सिंह सिसोदिया के परिवार की ओर से अब गांव में पैदा होने वाली हर बेटी के परिवार को 5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

5000 की आर्थिक सहायता  5000 subsidy,  पैदा होने वाली बेटी के परिवार को 5000 की आर्थिक सहायता,  Financial assistance of 5000 to the daughter's daughter born
उदयपुर में अब बेटी पैदा होने पर बेटियों के लिए ₹5000 की एफडी कराई जाएगी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 6:30 AM IST

उदयपुर. जिले के तितरडी ग्राम पंचायत में एक परिवार ऐसा भी है जो 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संकल्प को साकार कर रहा है. तितरडी के रहने वाली भभूत सिंह सिसोदिया के परिवार की ओर से अब गांव में पैदा होने वाली हर बेटी के परिवार को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही एक वृक्ष और उसे देखरेख करने के संसाधन भी उपलब्ध करवाएगा ताकि गांव में खुशहाली बनी रहे.

उदयपुर में अब बेटी पैदा होने पर बेटियों के लिए ₹5000 की एफडी कराई जाएगी

एक तरफ जहां भारत में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय थमने के नाम नहीं ले रहे हैं और पूरा देश आक्रोश में है ऐसे में उदयपुर के तितरडी ग्राम पंचायत में एक ऐसा अनूठा निर्णय लिया गया जिसे देखकर और सुनकर हर कोई प्रशंसा करने लगा. उदयपुर के तितरडी ग्राम पंचायत में भभूत सिंह सिसोदिया के परिवार की ओर से रविवार को यशस्विनी योजना का शुभारंभ किया गया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी शिरकत की.

पढ़ेंः उदयपुरः विकास प्रन्यास ने किया मोबाइल एप लांच, अब घर बैठे होगा समस्याओं का समाधान

बता दें कि ग्राम पंचायत तितरडी में 'यशस्विनी योजना अपनी बेटी गांव री हरियाली' के तहत इस गांव में पैदा होने वाली बेटियों के लिए 5000 रुपए की एफडी कराई जाएगी. साथ ही उसके परिवार को एक पेड़ और एक ट्री गार्ड भी दिया जाएगा और अगले पांच साल तक इस योजना का समस्त व्यय भभूत सिंह के परिवार की ओर से उठाया जाएगा. भभूत सिंह सिसोदिया परिवार के इस संकल्प से ग्राम पंचायत की हरियाली भी बनी रहेगी और गांव में पैदा होने वाली बेटियों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा.

पढ़ेंः एकीकृत जल संग्रहण और प्रबंधन के विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस योजना का शुभारंभ रविवार को तितरडी ग्राम पंचायत के अंबा माता मंदिर में किया गया. जिसमें इस योजना से लाभान्वित होने वाली सभी नवजात कन्याओं का पूजन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के हाथों किया गया. तितरडी ग्राम पंचायत की तरफ से किया गया यह प्रयास पूरे भारतवर्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक सशक्त संदेश देता है. जिससे देश में पैदा होने वाली बेटियों के प्रति मान और सम्मान भी बढ़ेगा.

उदयपुर. जिले के तितरडी ग्राम पंचायत में एक परिवार ऐसा भी है जो 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संकल्प को साकार कर रहा है. तितरडी के रहने वाली भभूत सिंह सिसोदिया के परिवार की ओर से अब गांव में पैदा होने वाली हर बेटी के परिवार को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही एक वृक्ष और उसे देखरेख करने के संसाधन भी उपलब्ध करवाएगा ताकि गांव में खुशहाली बनी रहे.

उदयपुर में अब बेटी पैदा होने पर बेटियों के लिए ₹5000 की एफडी कराई जाएगी

एक तरफ जहां भारत में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय थमने के नाम नहीं ले रहे हैं और पूरा देश आक्रोश में है ऐसे में उदयपुर के तितरडी ग्राम पंचायत में एक ऐसा अनूठा निर्णय लिया गया जिसे देखकर और सुनकर हर कोई प्रशंसा करने लगा. उदयपुर के तितरडी ग्राम पंचायत में भभूत सिंह सिसोदिया के परिवार की ओर से रविवार को यशस्विनी योजना का शुभारंभ किया गया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी शिरकत की.

पढ़ेंः उदयपुरः विकास प्रन्यास ने किया मोबाइल एप लांच, अब घर बैठे होगा समस्याओं का समाधान

बता दें कि ग्राम पंचायत तितरडी में 'यशस्विनी योजना अपनी बेटी गांव री हरियाली' के तहत इस गांव में पैदा होने वाली बेटियों के लिए 5000 रुपए की एफडी कराई जाएगी. साथ ही उसके परिवार को एक पेड़ और एक ट्री गार्ड भी दिया जाएगा और अगले पांच साल तक इस योजना का समस्त व्यय भभूत सिंह के परिवार की ओर से उठाया जाएगा. भभूत सिंह सिसोदिया परिवार के इस संकल्प से ग्राम पंचायत की हरियाली भी बनी रहेगी और गांव में पैदा होने वाली बेटियों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा.

पढ़ेंः एकीकृत जल संग्रहण और प्रबंधन के विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

इस योजना का शुभारंभ रविवार को तितरडी ग्राम पंचायत के अंबा माता मंदिर में किया गया. जिसमें इस योजना से लाभान्वित होने वाली सभी नवजात कन्याओं का पूजन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के हाथों किया गया. तितरडी ग्राम पंचायत की तरफ से किया गया यह प्रयास पूरे भारतवर्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक सशक्त संदेश देता है. जिससे देश में पैदा होने वाली बेटियों के प्रति मान और सम्मान भी बढ़ेगा.

Intro:उदयपुर जिले के तितरडी ग्राम पंचायत में एक परिवार ऐसा भी है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को साकार कर रहा है तितरडी के रहने वाली भभूत सिंह सिसोदिया के परिवार की और से अब गांव में पैदा होने वाली हर बेटी के परिवार को 5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही एक वृक्ष और उसे देखरेख करने के संसाधन भी उपलब्ध करवाएगा ताकि गांव में खुशहाली बनी रहेBody:एक तरफ जहां भारत में बेटियों के साथ हो रहे अन्याय थमने के नाम नहीं ले रहे हैं और पूरा देश आक्रोश में है ऐसे में उदयपुर के तितरडी ग्राम पंचायत में एक ऐसा अनूठा निर्णय लिया गया जिसे देखकर और सुनकर हर कोई प्रशंसा करने लगा उदयपुर की तीतरडी ग्राम पंचायत में भभूत सिंह सिसोदिया pके परिवार द्वारा रविवार को यशस्विनी योजना का शुभारंभ किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी शिरकत की बता दें कि ग्राम पंचायत तितरडी में 'यशस्विनी योजना अपनी बेटी गांव री हरियाली' के तहत 29 सितम्बर 2019 से इस गांव में पैदा होने वाली बेटियों के लिए ₹5000 की एफडी कराई जाएगी और उसके परिवार को एक पेड़ और एक ट्री गार्ड भी दिया जाएगा और अगले पांच साल तक इस योजना का समस्त व्यय भभूत सिंह के परिवार द्वारा उठाया जाएगा Conclusion:भभूत सिंह सिसोदिया परिवार के इस संकल्प से ग्राम पंचायत की हरियाली भी बनी रहेगी और गांव में पैदा होने वाली बेटियों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा इस योजना का शुभारंभ रविवार को तितरडी ग्राम पंचायत के अंबा माता मंदिर में किया गया जिसमें इस योजना से लाभान्वित होने वाली सभी नवजात कन्याओं का पूजन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के हाथों किया गया तितरडी ग्राम पंचायत द्वारा किया गया यह प्रयास पूरे भारतवर्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का एक सशक्त संदेश देता है जिससे देश में पैदा होने वाली बेटियों के प्रति मान और सम्मान भी बढ़ेगा

बाइट - गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.