उदयपुर. महाराष्ट्र में चल रहे सरकार बनाने के सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस पूरे गठबंधन को अपवित्र करार दिया है. उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना के साथ गठबंधन कर धर्म निभाने की पूरी कोशिश की. लेकिन शिवसेना ने भाजपा का साथ नहीं दिया. साथ ही कहा कि अभी गेंद राज्यपाल महोदय के पास है, आगे आगे देखिए क्या होता है.
वहीं इस दौरान हरियाणा में बीजेपी और भाजपा के गठबंधन को लेकर भी मेघवाल ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन अपवित्र नहीं है. क्योंकि जेजेपी पूर्व में भी भाजपा के साथ रह चुकी है. हमारी विचारधारा एक है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल यही नहीं रुके बल्कि इस दौरान उन्होंने कर्नाटक का भी हवाला दिया और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चुटकी ली.
उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान मेघवाल ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में अब भी कई ऐसे विधायक हैं जो शिवसेना के साथ अपवित्र गठबंधन नहीं करना चाहते है. इसी के चलते अभी महाराष्ट्र में सरकार की स्थिति स्पष्ट नहीं है.