उदयपुर. जिले के मीरा कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब महाविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव ने प्रिसिंपल के कमरे में बंद कर दिया. दोनों छात्र संघ पदाधिकारियों ने छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में उनकी भागीदारी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए प्रिंसिपल को बंद किया था. बाद में पुलिस की समझाइश के बाद ताला खोला गया.
उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय में होने वाले वार्षिकोत्सव को लेकर अब छात्र संघ के पदाधिकारियों में आक्रोश है. दरअसल, इस वार्षिकोत्सव में छात्र संघ के पदाधिकारियों की ओर से जो मांगे की गई थी, उनको पूरा नहीं किया गया है. इसके कारण महाविद्यालय के उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव ने गुरुवार को प्राचार्या के कमरे पर ताला जड़ दिया.
पढ़ें- Exclusive : कानून तोड़ने वालों को तोहफा, सरकार वापस लेगी एमवी एक्ट से जुड़े 10 हजार मुकदमें
वहीं, ताला जड़ने के बाद महाविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर छात्राओं के साथ समझाइश की, लेकिन छात्राएं नहीं मानी. इसके बाद पुलिस समझाइश के बाद महाविद्यालय की उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव ने ताला खोला.
इस पूरे मामले को लेकर प्राचार्या का कहना है कि जिस तरह से छात्राएं अपना विरोध दर्ज करवा रही है वह गलत है. उन्होंने कहा कि कोई कार्यक्रम का विरोध करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.