उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बढ़ती मुश्किलों को देख अमेरिका सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जयपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी है. अमेरिका सिंह की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई गुरुवार को होनी (America Singh has Applied for anticipatory bail) है. बता दें कि राज्य सरकार ने अमेरिका सिंह के खिलाफ सीकर के गुरुकुल यूनिवर्सिटी में फर्जी वेरीफिकेशन रिपोर्ट बनाने का मामला दर्ज करवाया था.
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह को गुरुवार को अपने दस्तावेजों के साथ पक्ष रखने के लिए संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के सामने पेश होना है. ऐसे में कुलपति अमेरिका सिंह को संभागीय आयुक्त के कार्यालय में बतौर प्रोफेसर, 10 साल के अनुभव का प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों के साथ सुनवाई के लिए पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. अब देखना यह होगा कि जिस तरह से अमेरिका सिंह ने हाई कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है इसके बाद क्या वह आते हैं ?. अमेरिका सिंह की शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे. जिसकी जांच के लिए भी सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है. इससे पहले इस मामले में 4 मई को सभी दस्तावेजों के साथ पेश होने को कहा गया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वह पेश नहीं (America Singh has Applied for anticipatory bail ) हुए थे.
कल राज्यपाल के सामने होना है पेश: अमेरिका सिंह को गुरुकुल यूनिवर्सिटी की फर्जी मौका रिपोर्ट बनाने के मामले में शुक्रवार को राजभवन के सामने पेश होना है. ऐसे में राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलवाया है. अमेरिका सिंह अगर 27 मई को राजभवन माउंट आबू में सुनवाई पर उपस्थित नहीं होते हैं तो राजभवन कुलपति के खिलाफ एक्शन ले सकता है.
कागजी यूनिवर्सिटी: सीकर के गुरुकुल यूनिवर्सिटी मामले में सरकार की बड़ी फजीहत हुई थी. इसकी वेरिफिकेशन रिपोर्ट में गुरुकुल यूनिवर्सिटी कागजों में खड़ी हुई पाई गई थी. इस मामले की जांच की गई तो 3 लोगों को दोषी पाया गया. इसी के चलते अलवर के लॉ कॉलेज के प्रोफेसर विजय बेनीवाल को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया. फिर सरकार ने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जीएस राठौर और राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को भी निलंबित कर दिया था. बता दें कि इस कमेटी के मुखिया अमेरिका सिंह थे.
राजस्थान विधानसभा में वापस लिया था बिल: राजस्थान विधानसभा में सीकर के गुरुकुल विश्वविद्यालय से जुड़े विधेयक को लेकर राजस्थान सरकार की फजीहत हुई थी. गुरुकुल यूनिवर्सिटी की वेरिफिकेशन कमेटी रिपोर्ट फर्जी पाई गई. जहां गुरुकुल दर्शाया गया था. उस जगह भवन का निर्माण नहीं पाया गया. ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और दर्जनभर विधायकों ने विधानसभा में सवाल खड़े किए थे.