उदयपुर. शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 आंदोलन की आग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. डूंगरपुर-उदयपुर सीमा के बाद अब अंदरूनी उदयपुर के गांवों पर भी आदिवासी युवाओं की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद उदयपुर के ऋषभदेव में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. साथ ही प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियां और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.
फिलहाल, पत्थरबाजों का यह विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा है. लगातार पथराव की जो स्थिति है वह ऋषभदेव में देखने को मिल रही है, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस जाप्ता ऋषभदेव के लिए बुलाया गया है. बता दें कि इन पत्थरबाजों का विरोध किस बात को लेकर है, अभी इसकी स्थिति साफ नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि डूंगरपुर-उदयपुर सीमा पर हुआ विवाद ही इसका प्रमुख कारण है. इसी विवाद को लेकर अब उदयपुर जिले के ऋषभदेव में भी पत्थरबाजों ने ग्रामीणों को घेर लिया है और लगातार पथराव किया जा रहा है.
पढ़ें- डूंगरपुर हिंसा: प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रदर्शनकारियों से की शांति की अपील
बता दें, शिक्षक भर्ती- 2018 में खाली सीटों को ST कोटे से भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन के रविवार को भी जारी है. उपद्रवियों ने रविवार को भी डूंगरपुर-आसपुर मार्ग पर कंजड़ी घाटा पर जाम लगाया, जिसके बाद हवाई फायर कर पुलिस ने उपद्रवी समर्थकों को खदेड़ा. वहीं, अब यह हिंसा उदयपुर जिले के अंदरूनी इलाकों में भी फैलने लगा है.