उदयपुर. जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद अब प्रशासन की ओर से इसके रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है. आम जन को कोरोना से सतर्क रहने और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की अगुवाई में शहर में पुलिस-प्रशासन के दल ने कलेक्ट्रेट परिसर से फ्लैग मार्च निकाला.
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि पिछले दिनों शहर में कोरोना के केसे में तेजी से वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना के दुष्प्रभावों से बचाने और कोरोना गाइडलाइन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
पढ़ें- राजस्थान में अब तक 86 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी Corona Vaccine
पुलिस अघीक्षक डॉ. राजीव पचार ने कहा कि पुलिस-प्रशासन विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है, इसी श्रृंखला में फ्लैग मार्च के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि लोग सतर्क रहे, सरकार के निर्देशों की पालना करें और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कोरोना से बचें. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल और सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई भी जारी है, ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे खुद भी सचेत हो और औरोें को भी इससे बचाए.
इन मार्गों से गुजरा फ्लैग मार्च
यह फ्लैग मार्च कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर देहली गेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदियापोल, पारस तिराहा, मुंबईया मार्केट, फतेहसागर होते हुए शहर के समस्त प्रमुख मार्गों से गुजरा और पुनः कलेक्ट्रेट आकर थमा.
माईक से दिया बचाव का संदेश
फ्लैग मार्च में पुलिस वाहनों ने अपने माईक सिस्टम के माध्यम से शहरवासियों को कोरोना से बचाव के लिए निर्देशों, लागू किए गए कर्फ्यू के प्रावधानों की पालना करने और लक्षण दिखाई देने पर तत्काल ही जांच करवाकर उचित इलाज करवाने और कोरोना बचाव के संदेशों को प्रसारित किया.