उदयपुर. कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू होने से पहले ही एक नया विवाद शुरू हो गया. इस शिविर को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जुट रहे हैं. इस बीच शिविर को लेकर शहर में लगाए गए पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पोस्टर को हटाने को लेकर सियासत (Activists angry over removal of sachin pilot poster) शुरू हो गई. सचिन पायलट के समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए होटल, एयरपोर्ट के आसपास हार्डिंग लगवाए थे लेकिन समर्थकों का कहना है कि कई इलाकों में इन्हें हटवा दिया गया है.
अब इस मामले को लेकर सियासत गरमाने लगी है. हालांकि शहर के कई इलाकों में अभी भी सचिन पायलट के पोस्टर लगे हुए हैं. पायलट समर्थकों ने बताया कि यह पोस्टर प्रशासन ने हटवाए हैं. अब इस पूरे मामले में कांग्रेस का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. अब पोस्टर हटाने की सियासत ने कांग्रेस के अंदरूनी कलह को एक बार फिर से नया विवाद दे दिया है. कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जहां एक तरफ पार्टी युवाओं को आगे करने की बात करती है तो दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं कई सवाल भी खड़े करती है. अब कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के शुरू होने से पहले ही एक नए विवाद के कारण पार्टी में ही सियासत शुरू हो गई है.