उदयपुर. जिले में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 4 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाईवे पर यह सड़क हादसा हुआ है. जिसमें चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
घटना के अनुसार गोगुन्दा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रेलर बेकाबू हो गया और खाई में गिर गया. सूचना पर बेकरिया पुलिस के हेड कांस्टेबल गोपालसिंह राजपूत और हाइवे पेट्रोलिंग टीम के भगवतसिंह झाला मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए बेकरिया सीएससी पहुंचाया.
पढ़ें- उदयपुर: फैक्ट्री में एसिड बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस कर रही है जांच
हादसे के बाद हाईवे मार्ग बाधित होने से यातायात एक तरफा किया गया. क्रेन की मदद से ट्रेलर को रास्ते से हटाकर जाम खुलवाया गया.