उदयपुर. शहर के दिल्ली गेट स्थित बाईजी राज का कुंड मंदिर में जलझूलनी एकादशी के दौरान एक बड़ा हादसा (accident in jaljhulni Ekadashi Festival) हो गया. जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ठाकुर जी के जल विहार के दर्शन के दौरान छज्जा गिरने से कुछ लोग कुंड में गिर गए. हादसे के बाद मामले की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची वह रेस्क्यू टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया गया.
उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बाईजी राज के कुंड पर बड़ी संख्या (People drowned in Baiji Raj Kund) में महिलाएं मौजूद थी. महिलाएं परिक्रमा करके पीछे की तरफ गई थी. इस दौरान अधिक संख्या होने के कारण छज्जा गिर गया. जिससे 7 महिलाएं व एक बच्चा कुंड में गिर गए. रेस्क्यू टीम ने 5 महिलाओं और 1 बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई. कुंड में और भी किसी के डूबे होने की आशंका पर रेस्क्यू जारी है. हादसे के बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें. जलझूलनी एकादशी पर निकल रही यात्रा पर मधुमक्खियों का हमला, 40 लोग आए चपेट में
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार धानमंड़ी थाना क्षेत्र में बाईजी राज का कुंड में ठाकुर को नहलाने के लिए कई राम-रेवाड़िया पहुंच रही थी. इसी दौरान महिलाओं का एक समूह ठाकुर के विशेष स्नान की विधि को देखने छज्जे पर खड़ा था. इसी दौरान अचानक छज्जा गिर गया. छज्जा गिरने से वहां खड़ी 7 महिलाएं कुंड में गिर गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने महिलाओं को कुंड में गिरता देख उन्हें बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. फिलहाल घायलों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.