उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में तीन दिन पहले दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला के साथ लूट के बाद हत्या का मामला सामने आया था. गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने मामले का खुलासा किया है. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है.
हिरणमगरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला स्नेहलता त्रिवेदी घर में अकेली रहती थी. तीन दिन पहले इनका शव घर के फर्श पर पड़ा हुआ पाया गया. साथ ही कमरे का सामान भी बिखरा हुआ पड़ा था. अलमारी से जेवरात में नकदी गायब थे. महिला के पहने हुए जेवर भी उसके शरीर पर नहीं थे. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की.
पढ़ें: मालाखेड़ा में 30 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोर के साथ 27 लाख रुपए कैश बरामद
गठित टीमों ने घटनास्थल आनंद विहार कॉलोनी व उसके आसपास के सभी कॉलोनियों व चौराहे एवं शहर के अंदर बाहर के समस्त करीब 350 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति राजेश उर्फ राजू को डिटेन कर मामले की गहनता से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी की गहनता से पूछताछ की तो पूर्व में गुलाबबाग में विदेशी महिला के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार होकर चालान हुआ था जिसमें आरोपी को सजा हुई थी.
वारदात करने का तरीका...
मृतका के पति नीलकंठ की मृत्यु से पूर्व सेवा करने के लिए आरोपी का उसके घर आना जाना रहा है. इसी कारण आरोपी को जानकारी थी कि मृतका के पति नीलकंठ के मृत्यु के बाद वृद्धा घर पर अकेली रहती है. ऐसे में आरोपी घर में आया चाय पी और फिर मौका पाकर लूटपाट करने लग गया. जब महिला ने विरोध किया तो तोलिया डालकर सिर को दीवार से जोर से टकराकर वृद्ध महिला की हत्या कर पहने हुए जेवर एवं अलमारी में रखे जेवरात, रुपए एवं मोबाइल लेकर फरार हो गया.
इससे पहले आरोपी सब्जी मंडी में फल फ्रूट की गाड़ी लगाता था. पुलिस ने जब आरोपी की गहनता से पूछताछ की तो उदयपुर में पूर्व में गुलाबबाग में विदेशी महिला के साथ बलात्कार के मामले में गिरफ्तार होकर उसका पहले चालान भी हुआ था जिसमें आरोपी को सजा हुई थी. प्रकरण एससी एसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज न्यायालय में विचाराधीन था.