ETV Bharat / city

Rape Charge On MLA: भाजपा विधायक पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, नौकरी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध - Physical Ralations

उदयपुर (Udaipur) के भाजपा विधायक (BJP MLA) प्रताप लाल भील (Pratap Lal Bheel) एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में है. पिछली बार की ही तरह 'वो गलत वजह' एक महिला का शोषण है. उन पर महिला ने रेप (Rape) का आरोप लगाया है.

Rape Charge On MLA
भाजपा विधायक पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 10:39 AM IST

उदयपुर: गोगुंदा (Gogunda) से भाजपा विधायक (BJP MLA) प्रताप लाल भील (Pratap Lal Bheel) पर पीड़ित ने नौकरी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक नेता ने पहले तो नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (Physical Relations) बनाए. आखिरकार तंग आकर महिला ने पुलिस में रेप की रिपोर्ट (Rape Case On MLA) दर्ज करा दी.

गोगुंदा विधायक (Gogunda BJP MLA) के खिलाफ 10 महीने पहले ही एक अन्य महिला ने मामला दर्ज कराया था. जिसकी जांच सीआईडी सीबी (CID-CB) ने की. ऐसे में इस नए मामले के सामने आने के बाद विधायक की काफी किरकिरी हो रही है.

पढ़ें- गोगुन्दा से BJP विधायक के खिलाफ शादी का झांसा देकर ज्यादती का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी CID-CB

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला एसपी के सामने पेश हुई. उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. रिपोर्ट के अनुसार महिला रोजगार की तलाश में थी. जिसे लेकर उसकी मुलाकात प्रताप लाल भील (Pratap Lal Bheel) से हुई. समस्या बताने पर उन्होंने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.

महिला ने लिखित रिपोर्ट में बताया है कि इस मुलाकात के बाद लगातार नेताजी के फोन आने लगे. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की. फिर शादी करने का वादा भी किया. उदयपुर (Udaipur) में झांसे में ले संबंध बनाए उसके बाद जयपुर भी उसे लेकर गए. वहां भी शारीरिक संबंध (Physical Ralations) बनाए. महिला ने जब शादी की बात की तो नेता ने गुमराह करना शुरू कर दिया.

कथित तौर पर शारीरिक शोषण और नेता के धोखे से परेशान हो पीड़ित ने पुलिस की शरण ली. वो आरोपी (Gogunda BJP MLA) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चाह रखती है.

उदयपुर: गोगुंदा (Gogunda) से भाजपा विधायक (BJP MLA) प्रताप लाल भील (Pratap Lal Bheel) पर पीड़ित ने नौकरी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक नेता ने पहले तो नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (Physical Relations) बनाए. आखिरकार तंग आकर महिला ने पुलिस में रेप की रिपोर्ट (Rape Case On MLA) दर्ज करा दी.

गोगुंदा विधायक (Gogunda BJP MLA) के खिलाफ 10 महीने पहले ही एक अन्य महिला ने मामला दर्ज कराया था. जिसकी जांच सीआईडी सीबी (CID-CB) ने की. ऐसे में इस नए मामले के सामने आने के बाद विधायक की काफी किरकिरी हो रही है.

पढ़ें- गोगुन्दा से BJP विधायक के खिलाफ शादी का झांसा देकर ज्यादती का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी CID-CB

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला एसपी के सामने पेश हुई. उसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. रिपोर्ट के अनुसार महिला रोजगार की तलाश में थी. जिसे लेकर उसकी मुलाकात प्रताप लाल भील (Pratap Lal Bheel) से हुई. समस्या बताने पर उन्होंने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया.

महिला ने लिखित रिपोर्ट में बताया है कि इस मुलाकात के बाद लगातार नेताजी के फोन आने लगे. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की. फिर शादी करने का वादा भी किया. उदयपुर (Udaipur) में झांसे में ले संबंध बनाए उसके बाद जयपुर भी उसे लेकर गए. वहां भी शारीरिक संबंध (Physical Ralations) बनाए. महिला ने जब शादी की बात की तो नेता ने गुमराह करना शुरू कर दिया.

कथित तौर पर शारीरिक शोषण और नेता के धोखे से परेशान हो पीड़ित ने पुलिस की शरण ली. वो आरोपी (Gogunda BJP MLA) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चाह रखती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.