उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 9 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 910 पर पहुंच गई है. वहीं 2 लोगों की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बता दें कि, मंगलवार को मिले कोरोना मरीजों में 2 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 7 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग हैं. सभी कोरोना ग्रसित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड केयर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को और परिजनों के जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही इन इलाकों में प्रशासन की ओर से भी सख्ती बढ़ा दी गई है.
ये पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट: पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए खोला जाएगा Terminal-1
बता दें कि उदयपुर में अब तक 910 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि इनमें से अब तक 790 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 699 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना वायरस के 111 केस ही एक्टिव बचे हैं. वहीं उदयपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से ग्रसित 2 मरीजों की मौत भी हुई. जिनमें एक मरीज उदयपुर के सलूंबर का रहने वाला था. जबकि दूसरा उदयपुर के सेक्टर 7 का रहने वाला था.
इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार फिर उदयपुर में रैंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी के अनुसार शहर में लगातार कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में मामूली सी लापरवाही भी शहरवासियों पर भारी पड़ सकती है. दिनेश खराड़ी ने एक बार फिर शहर की जनता से सावधान और सचेत रहने की अपील की है.