ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना का कहर, रविवार को मिले 9 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 112 - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 9 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया है.

udaipur news  lock down in udaipur  corona cases in udaipur  उदयपुर में कोरोना के केस  उदयपुर न्यूज  उदयपुर में लॉकडाउन
उदयपुर में फिर से लगा लॉकडाउन
author img

By

Published : May 10, 2020, 3:50 PM IST

उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. रविवार को भी जिले में कोरोना के 9 नए केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 112 पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 3 दिनों में ही 85 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

9 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 112

बता दें कि, उदयपुर में रविवार सुबह 9 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 8 मरीज उदयपुर शहर के हैं, जबकि एक मरीज मेनार का रहने वाला है. वहीं, उदयपुर जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी सूची तैयार कर उनकी जांच करने की तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि, सभी अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बिना किसी आवश्यक काम के घरों से बाहर ना निकलें. अगर किसी कारणवश घर से निकलना पड़ को मास्क लगा कर ही बाहर निकले. इससे आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और आपके परिजन भी कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: मुझे मेरे राजस्थान पुलिस के साथियों पर गर्व: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में पिछले 3 दिनों में ही कोरोना के 85 मरीज सामने आ चुके हैं. जिले का कांजी का हाटा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. ऐसे में प्रशासन ने जिले में एक बाक फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. ताकि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके.

उदयपुर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. रविवार को भी जिले में कोरोना के 9 नए केसों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 112 पर पहुंच गया है. वहीं, पिछले 3 दिनों में ही 85 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

9 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 112

बता दें कि, उदयपुर में रविवार सुबह 9 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 8 मरीज उदयपुर शहर के हैं, जबकि एक मरीज मेनार का रहने वाला है. वहीं, उदयपुर जिला प्रशासन ने एहतियातन इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी सूची तैयार कर उनकी जांच करने की तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि, सभी अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बिना किसी आवश्यक काम के घरों से बाहर ना निकलें. अगर किसी कारणवश घर से निकलना पड़ को मास्क लगा कर ही बाहर निकले. इससे आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और आपके परिजन भी कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: मुझे मेरे राजस्थान पुलिस के साथियों पर गर्व: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में पिछले 3 दिनों में ही कोरोना के 85 मरीज सामने आ चुके हैं. जिले का कांजी का हाटा कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. ऐसे में प्रशासन ने जिले में एक बाक फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. ताकि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.