उदयपुर: अंबामाता थाना क्षेत्र के ब्रह्मपोल इलाके में बदमशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया और करीब 9 किलो चांदी और नकदी चुराकर फरार हो गए.
ब्रह्मपोल इलाके में स्मार्ट सिटी का काम चलने की वजह से पुलिस की गश्त नहीं हो पा रही. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) का शटर तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटना का पता पड़ोसियों को चला तो दुकान मालिक के साथ ही पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: सूने मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवर व नगदी पार किए
दुकानदार सुरेश ने बताया कि दुकान के शटर टूटने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे. दुकान में करीब 9 किलो से ज्यादा चांदी रखी हुई थी. व्यापारी और क्षेत्रवासियों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की है.
इससे पहले भी एक कपड़े के शोरूम में लूट की वारदात हुई थी. शोरूम से लाखों का माल उड़ाकर बदमाश फरार हो गए थे. हालांकि अबतक पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. इस बीच चोरी की एक और वारदात पुलिसिया तंत्र को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है.