उदयपुर: जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार बनाने के 2 बड़े कारखाने साथ ही अचियार बनाने के उपकरण भी जप्त किए हैं. जानकारी के अनुसार थाना मांडवा पुलिस के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें टीमें बनाई गई. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सर्कल के तादला गांव में अवैध टोपीदार बंदूक बनाने के कारखानों के बारे में सूचना मिली.
मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस एक्शन में आई और अलग-अलग टीमें गठित कर मुखबिर के अनुसार गांव पहुंच गठित टीम द्वारा टोपीदार बंदूक बनाने के कारखानों की सूचना संकलित कर अलग-अलग दबिश देकर अभियुक्त वेसाराम के कब्जे से दो टोपीदार बंदूक व नई टोपीदार बंदूक बनाने के उपकरण सामग्री जप्त किया गया. वहीं अभियुक्त छोगाराम के कब्जे से दो अवैध टोपीदार बंदूक व नई बंदूक बनाने के उपकरण मिले हैं. जबकि गई दोनों ही अभियुक्त से अलग-अलग हथियार बनाने के उपकरण के कारखानों के बारे में पूछताछ की ऐसे में कोई लाइसेंस में कागजात नहीं होना बताया गया. जिस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया.
पढ़ें: एकतरफा प्यार का अंत! पहले युवती पर तलवार से वार किया और फिर मौत को लगाया गले
इसके साथ ही अलग-अलग टीमों ने अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस थाना कोटडा सर्कल में अवैध हथियार लेकर घूमते हुए दो अवैध टोपीदार बंदूक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है.