उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. उदयपुर में सोमवार को कोरोना वायरस के 13 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 658 पर पहुंच गई है.
बता दें कि उदयपुर में सोमवार को आए कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में से 10 मरीज प्रवासी थे, जबकि 2 मरीज उदयपुर जिले के ग्रामीण अंचल के रहने वाले थे और एक उदयपुर शहर का रहने वाला था. ऐसे में उदयपुर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार फिर शहर में रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- धौलपुरः विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
जिले में प्रशासन और स्वास्थय विभाग की ओर से अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के क्वॉरेंटाइन की निगरानी को भी बढ़ा दिया गया है. बता दें कि उदयपुर में दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. उदयपुर में सोमवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित 600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीजों की सोमवार को मौत भी हुई, जिनमें से एक मरीज मस्कट से उदयपुर पहुंचा था और दूसरा मरीज उदयपुर के ग्रामीण इलाके ईसवाल का रहने वाला था.
प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 302 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15,232 पर पहुंच चुका है. साथ ही 356 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.