ETV Bharat / city

लूट और डकैती की साजिश रचते 5 अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर में खेरवाड़ा थाना पुलिस ने लूट और डकैती की साजिश बनाते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. लूट, चोरी, डकैती और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए समस्त थानाधिकारी को इन वारदातों पर कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए थे.

उदयपुर न्यूज  udaipur news  उदयपुर में क्राइम  लूट और डकैती  लूट की साजिश  Robbery plot  Robbery and robbery  Crime in Udaipur
डकैती की साजिश रचते 5 अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:59 PM IST

उदयपुर. खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट और डकैती की साजिश रचते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार द्वारा जिले में लूट, चोरी, डकैती और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए समस्त थानाधिकारी को इन वारदातों पर कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, जिसके तहत पांच लोगों को लूट और डकैती की साजिश बनाते हुए गिरफ्तार किया गया.

श्याम सिंह थाना अधिकारी खेरवाड़ा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की रानी छाड़ी रोड पर श्मशान घाट के पास नदी किनारे स्थित पहाड़ियों की आड़ में 5 से 6 लड़के बैठे हुए हैं, जिनके पास हथियार है. खेरवाड़ा में किसी स्थान पर डकैती के बारे में सोच रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां श्मशान घाट के पास नदी के दूसरी तरफ कच्चे रास्ते में झाड़ियों की आड़ में बैठकर वार्तालाप सुनी और झाड़ियों के अंदर से जोर-जोर से उनकी आवाज सुनाई दे रही थी, जिसमें एक लड़का बोल रहा था, हम सभी रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को घेरा देकर रास्ते में पत्थर डाल कर रखेंगे. जो विरोध करेगा, उसकी आंखों में मिर्ची डालकर तलवार से डरा देंगे.

यह भी पढ़ें: दो सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

वहीं आने जाने वाली गाड़ियों में लूट की साजिश बना रहे थे. घटना को लेकर जब थाने के लोगों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तो साजिश बनाकर बदमाशों को राउंडअप किया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की युवकों की तफ्तीश करने में जुटी है. प्राथमिकता से पता चला, पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं.

उदयपुर. खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट और डकैती की साजिश रचते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार द्वारा जिले में लूट, चोरी, डकैती और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए समस्त थानाधिकारी को इन वारदातों पर कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए थे, जिसके तहत पांच लोगों को लूट और डकैती की साजिश बनाते हुए गिरफ्तार किया गया.

श्याम सिंह थाना अधिकारी खेरवाड़ा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की रानी छाड़ी रोड पर श्मशान घाट के पास नदी किनारे स्थित पहाड़ियों की आड़ में 5 से 6 लड़के बैठे हुए हैं, जिनके पास हथियार है. खेरवाड़ा में किसी स्थान पर डकैती के बारे में सोच रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां श्मशान घाट के पास नदी के दूसरी तरफ कच्चे रास्ते में झाड़ियों की आड़ में बैठकर वार्तालाप सुनी और झाड़ियों के अंदर से जोर-जोर से उनकी आवाज सुनाई दे रही थी, जिसमें एक लड़का बोल रहा था, हम सभी रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को घेरा देकर रास्ते में पत्थर डाल कर रखेंगे. जो विरोध करेगा, उसकी आंखों में मिर्ची डालकर तलवार से डरा देंगे.

यह भी पढ़ें: दो सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

वहीं आने जाने वाली गाड़ियों में लूट की साजिश बना रहे थे. घटना को लेकर जब थाने के लोगों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तो साजिश बनाकर बदमाशों को राउंडअप किया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की युवकों की तफ्तीश करने में जुटी है. प्राथमिकता से पता चला, पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.