उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर में रविवार को 49 नए मामले सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1643 पर पहुंच गई है.
बता दें कि इनमें से 13 कोरोना वॉरियर्स हैं. जबकि 8 प्रवासी ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, तो साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि उदयपुर में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नहीं थमा है. ऐसे में अब देखना होगा की क्या? जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन की समयावधि को और अधिक बढ़ाया जाता है या नहीं. झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले 1 सप्ताह में 300 कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज सामने आ गए हैं. ऐसे में बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब देखना होगा की प्रशासन क्या कदम उठाता है.
पढ़ें- प्रदेश में 1,169 नए पॉजिटिव केस, 11 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 52,497
वहीं, पूरे प्रदेश की बात करें तो रविवार को 1,169 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 52,497 पर पहुंच गई. इसके साथ ही प्रदेश में रविवार को 11 मरीजों की मौत कोरोना से दर्ज की गई है. जिसके बाद कुल 789 मरीजों की संख्या इस बीमारी से हो चुकी है.