उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. उदयपुर में मंगलवार सुबह कोरोना के 10 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 411 पर पहुंच गई है.
बता दें कि मंगलवार को सामने आए संक्रमित मरीजों में से 3 प्रवासी मजदूर थे, जबकि 3 मल्ला तलाई इलाके के, 1 एकलिंगपुरा, 2 कांजी के हाटा क्षेत्र और एक पंचरत्न कॉम्पलेक्स का रहने वाला है. इन सभी इलाकों में जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित आए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सूची तैयार कर इन्हें क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी भी कर ली गई है.
पढ़ें- रेलवे केवल 15 फीसदी किराया ले रही है, वह भी इसलिए की सुविधा का दुरुपयोग नहीं होः शेखावत
उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से संक्रमित मरीज जिस इलाके से है, वहां कर्फ्यू और उदयपुर नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे के कारण राजस्थान में उदयपुर संक्रमित मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. उदयपुर से पहले राजधानी जयपुर और जोधपुर है, जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज अब तक सामने आए हैं.