उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. गुरुवार को 4 कोरोना वायरस मरीज फिर से सामने आए हैं. बता दें कि यह सभी मरीज सूरजपोल थाना क्षेत्र के कांजी का हाटा के निवासी थे, इनमें से तीन संक्रमित मरीज पूर्व में आए संक्रमित युवक के परिजन है. जबकि एक उसका पड़ोसी है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही डोर टू डोर जांच भी शुरू कर दी है. वहीं इससे पहले भी एक ही परिवार के एक से अधिक संक्रमित मरीज उदयपुर में मिल चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
पढ़ें- जयपुरिया अस्पताल हुआ कोरोना से मुक्त, अब शुरू हुई सियासी श्रेय लेने की होड़
यह संख्या बढ़कर अब 21 पहुंच गई है. बता दें कि जिला प्रशासन अब एहतियातन पूरे परिवार से संपर्क में आए लोगों की जांच करवाएगा. जानकारी के अनुसार बीती रात से ही जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा संक्रमित आई युवक के परिजनों की जांच शुरू कर दी गई थी. ऐसे में शुरुआती जांच में ही 4 अन्य मरीज भी सामने आए हैं ऐसे में जांच के दायरे को और अधिक बढ़ाया जा रहा है.