उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को भी उदयपुर में कोरोना वायरस विस्फोट हुआ और बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 35 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,471 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
बुधवार को आए 35 संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोनावायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, तो इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, ताकि बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके.
बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए, चिकित्सा विभाग द्वारा अब शहर में रेंडम सैंपलिंग शुरू की गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे ऐसे में अब कोरोना वायरस शहर में और अधिक बढ़ गया है.
पढ़ें- धौलपुर में 54 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1,404 पर
वहीं लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए, जिला प्रशासन ने भी बुधवार को आनन-फानन में आपात बैठक बुलाई. जिसमें उदयपुर के चिकित्सा विभाग के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने उदयपुर में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.