उदयपुर. झीलों के शहर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उदयपुर में बुधवार को कुल 34 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है.
बता दें कि उदयपुर में 100 से अधिक मरीज कांजी का हटा इलाके के हैं, जबकि सूरजपोल थाना इलाका उदयपुर का नया हॉटस्पॉट बन गया है. इस इलाके से 200 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में खड़ी हुई बेरोजगारों की फौज, युवाओं ने अपनाया आंदोलन का 'ऑनलाइन' जरिया
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है. साथ ही इन सभी की कोरोना वायरस जांच करवाई जा रही है, ताकि इस संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.
बता दें कि राजस्थान में उदयपुर कोरोना वायरस मरीजों की संख्या के आधार पर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. उदयपुर में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा शासन प्रशासन बढ़ते वायरस के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाता है.