उदयपुर. जिले के भीलो का बेदला क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की लाश कार में बंद मिली. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ. जिसमें मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है.
मृतक उदयपुर के सूरजपोल का रहने वाला था. जिसकी उम्र 24 साल थी. मृतक एक जूते की दुकान चलाता था. पुलिस की टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी. तभी से वह डिप्रेशन में चल रहा था. वहीं अब पुलिस ने इस पूरे मामले में परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि युवक का शव एक कार में मिला जिसमें युवक ने सीएनजी गैस चालू कर खुद को अंदर बंद कर लिया था. बताया जा रहा है कि युवक ने जान देने से पहले अपनी गाड़ी में सीएनजी गैस को कार के अंदर लाने के लिए कुछ किया था, जिसके चलते उसकी जान चली गई.
यह भी पढ़ें : अलवर में फिर हैवानियत...जेठ और देवर ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
जोधपुर में ट्रिपल सुसाइड
जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके के बी सेक्टर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की.