उदयपुर. जिले में नगर निगम चुनाव के सियासी रण में इस बार कुल 329 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, इसमें से नामांकन वापस लेने की अंतिम दिन शुक्रवार को 30 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है.
बता दें कि यह सभी प्रत्याशी किसी भी राजनीतिक दल से नहीं थे, बल्कि निर्दलीय थे. ऐसे में राजनीतिक दलों की मान मनुहार के बाद इन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, तो वहीं कई प्रत्याशियों ने 1 से अधिक नामांकन पत्र जमा कराए थे. ऐसे में उनके नामांकन को एक माना गया और अब उदयपुर नगर निगम में 70 वार्डों के लिए कुल 205 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं.
जानकारी के अनुसार उदयपुर नगर निगम में 9 नवंबर को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. जबकि 16 नवंबर को उदयपुर में मतदान होगा इसके बाद में 19 नवंबर को मतदान परिणाम जारी किए जाएंगे. वहीं इसके 7 से 10 दिन के मध्य महापौर का चुनाव किया जाएगा.
बता दें कि उदयपुर में बीजेपी कांग्रेस के साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, जनता सेना, उदयपुर बदलाव दल और निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रण में है ऐसे में अब देखना होगा उदयपुर में किस पार्टी को जनता सत्ता में लाती है.
पढ़ें- 'पीएम किसान सम्मान योजना' में 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी किसानों को जारी हुई तीनों किस्त
निकाय चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरी कोशिश में जुटे हैं, बीजेपी के आला नेता जहां गली-गली प्रचार कर रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता भी वार्ड स्तर पर बैठक कर चुनावी रण जीतने की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ अन्य राजनीतिक दल भी जनता के बीच जाकर वोट अपील कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा उदयपुर की जनता इस बार किन मुद्दों को लेकर मतदान करती है.