उदयपुर. शहर के धानमंडी इलाके में शनिवार को दो दुकानदारों को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी (Shopkeepers received death threats) मिली है. मामले की सूचना पर पुलिस ने दोनों दुकानदारों को सुरक्षा देते हुए उनके नंबर को आईटी सेल में देकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी में सामने आया है कि धानमंडी थाना इलाके में कपड़े की दुकान चलाने वाले हीरालाल और हेयर कटिंग की दुकान के मालिक नरेश को धमकी दी (2 Shopkeepers received death threats ) गई है. हीरालाल अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ गए हुए हैं. इस बीच उनको मोबाइल पर वॉइस मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई. वहीं दूसरी धमकी धानमंडी थाना क्षेत्र के हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले नरेश सेन को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है.
नरेश को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. घटना के बाद दोनों लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को सुरक्षा देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या भी इसी थाना क्षेत्र में की गई थी. गौरतलब है कि दोनों ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भड़काऊ पोस्ट नही किया था, फिर भी उनको जान से मारने की धमकी (2 Shopkeepers received death threats) दी गई.
पढ़ें. Kanhaiyalal murder case: उदयपुर हत्याकांड के 3 आरोपियों को NIA कोर्ट में किया पेश
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा कि इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है. जिन्हें धमकी मिली है, उनको सुरक्षा मुहैया कराई गई है. जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसकी भी जांच की जा रही है. दोनों को एक जैसी धमकी दी गई है. ऐसे में धमकियां क्यों और किस वजह से दी गई इसकी जांच जारी है.
धमकी देने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया: वहीं दूसरी ओर सेक्टर 11 के रहने वाले एक व्यक्ति को धमकी देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने एक व्यापारी की रेकी कर उसको धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने शाहिद, अब्दुल, गुफरान हुसैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
धमकी का स्क्रीनशॉट: अब तक की पड़ताल में धमकी देने का स्क्रीनशॉट सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति की दो फोटो भेजी गई है. एक बंदूक के साथ है. जिसके मैसेज में लिखा है कि बहुत दिन हो गए तुझे लोगों के बाल काटते अब तेरा गला काटने का वक्त आ गया है. युवक ने रेकी करने की भी धमकी दी है. आपको बता दें कि जिन दो लोगों को धमकी मिली है.उनमें एक हेयर कटिंग की दुकान चलाता है.जबकि दूसरा कपड़े का व्यवसायी है.
हालांकि इससे पहले भी कई लोगों को धमकी मिलने के मामले सामने आए थे. पुलिस ने 8 से 10 लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है. जिन्होंने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जान से मारने की धमकी दी थी.