उदयपुर. लेक सिटी में कोरोनावायरस कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. उदयपुर में दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है और यही इजाफा गुरुवार सुबह भी देखने को मिला. जब शहर में गुरुवार अलसुबह 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1779 पर पहुंच गई.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में प्रतिदिन औसतन कोरोना वायरस से ग्रसित 35 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. यह आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा रहात दिते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वही उदयपुर में अगस्त और सितंबर महीने में होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को पूरी तरह से स्थागित कर दिया गया है. बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है.
पढ़ेंः भाजपा विधायक दल की बैठक में वसुंधरा, मुरलीधर राव, नरेंद्र तोमर और खन्ना सहित आला पदाधिकारी मौजूद...
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद उदयपुर में फिर से कोरोना ने अपना पैर पसार लिया हैं. ऐसे में हमें और अधिक सावधान और सचेत रहने की जरूरत है. खराड़ी ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी-जुखाम या फिर किसी अन्य तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ रही है, तो वह तुरंत अपने नजदीकी चिकित्सक से मिले और अपना उपचार करवाएं. साथ ही कोरोना वायरस लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाएं.