उदयपुर. जिले में सेना भर्ती का आगाज सोमवार से हुआ. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन बांसवाड़ा, बाड़मेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर में नागौर जिले से पहुंचे. आज के लिए पूर्व में पंजीकृत 3,385 में से 1,543 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. सेना भर्ती के प्रोटोकॉल और निर्धारित मापदंड के अनुसार हुई दौड़ और शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दस्तावेजों की हुई जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया.
ये भर्ती 8 फरवरी से 27 फरवरी तक जारी रहेगी. उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले व्यक्तियों को मास दस्ताने कोविड-19 पत्र और नो रिस्क प्रमाण पत्र लाने पर प्रवेश दिया जा रहा है.
अभ्यर्थियों के लिए परिवहन साधनों की दरें निर्धारित सेना भर्ती में विभिन्न जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के भारतीय स्थल तक पहुंचने और वापसी को लेकर उपयोग में आने वाले परिवहन साधनों की दरें निर्धारित कर दी गई थी.
पढ़ें- उदयपुर हत्या मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार
इस संबंध में पुलिस परिवहन और टैक्सी ऑपरेटर्स ऑटो यूनियन और बस एसोसिएशन के पदाधिकारी के बीच आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था. जिसको तहत अभ्यर्थियों को दुविधा ना हो 20 दिन तक चलने वाले इस भर्ती में करीब 65,000 अभ्यर्थियों ने पंजीकृत करवाया है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.