उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना के मामले दिनोंदिन तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले सप्ताह भर से कोरोना के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी नजर आ रही है. कोरोना के रविवार को जहां 137 कोरोना के सामने आए, जिसके बाद कोरोना केस की संख्या 1072 पर पहुंच गई.
पिछले 5 दिन से हर रोज 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा बढ़ते मामलों को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन कोरोना वैक्सीनेशन पर भी अधिक जोर दे रहा है और सर्व समाज के लोगों से आगे बढ़कर कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम चलाई हुई है.
साथ ही प्रशासन का कहना है कि लोग बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर बाहर निकले, जिससे खुद को भी संक्रमित होने से बचाएं भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कल नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें कई चीजों पर शर्तें लगाई गई है.
पढ़ें- राजसमंद : सांसद दीया कुमारी ने किया बीजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लापरवाही नहीं बरतें. घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें. साथ ही हाथों को लगातार साबुन से धोएं. आपको बता दें कि देश व प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी हुई है.