ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: हादसे में कमी लाने को यातायात पुलिस की पहल, वाहन चालकों की आंखों की जांच की - वाहन चालकों की आंख जांची

वाहन चालकों को सड़क पर ठीक से दिखाई नहीं देने से होने वाले रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए श्रीगंगानगर जिला यातायात पुलिस ने एक पहल की है. इसके तहत नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर वाहन चालकों की आंखें जांची गईं. साथ ही दवा भी वितरित की गई.

sriganganagar traffic police, tested eyes of drivers
सड़क हादसे में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस ने चालकों की आंखें जाचीं
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:33 PM IST

श्रीगंगानगर. दुर्घटनाओं में कमी लाने और वाहन चालकों को सड़क पर सही दिखाई नहीं देने से होने वाले रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए जिला यातायात पुलिस ने एक पहल शुरू की है. यातायात पुलिस ने गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजित कर वाहन चालकों की आंखें जांची. इस दौरान वाहन चालकों की निशुल्क जांच कर, उन्हें दवा भी वितरित की गई. यातायात थाना प्रभारी कुलदीप चारण ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शिविर का शुभारंभ किया.

पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही वाहन चालक भी इसके प्रति जागरूक होंगे. यातायात प्रभारी ने बताया कि जनसेवा हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 303 से अधिक ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य वाहन चालकों की आंखें जांच कर उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई है. शिविर के तहत ही यातायात पुलिस की ओर से वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए. उन्होंने बताया कि गलत नंबर प्लेट लगाने वालों और वाहनों से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ भी यातायात पुलिस का अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें- Special: राजस्थान में कोरोना के बाद नया खतरा! सैकड़ों कौवों ने तोड़ा दम...इंसानों पर भी संकट

इसके तहत अभी तक 30 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज और चालान काटने की कार्रवाई की गई है. यातायात पुलिस द्वारा आंखों की जांच के लिए शुरू किया गया यह अभियान सड़क पर वाहन चलाने वाले उम्र दराज ट्रक चालकों और अन्य वाहन चालकों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाएगा. सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकतर एसी घटनाएं सामने आती है, जो आंखों से साफ दिखाई नहीं देने के चलते दुर्घटना होती है. ऐसे में समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजन किए जाए, तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

श्रीगंगानगर. दुर्घटनाओं में कमी लाने और वाहन चालकों को सड़क पर सही दिखाई नहीं देने से होने वाले रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए जिला यातायात पुलिस ने एक पहल शुरू की है. यातायात पुलिस ने गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजित कर वाहन चालकों की आंखें जांची. इस दौरान वाहन चालकों की निशुल्क जांच कर, उन्हें दवा भी वितरित की गई. यातायात थाना प्रभारी कुलदीप चारण ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शिविर का शुभारंभ किया.

पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में तो कमी आएगी ही वाहन चालक भी इसके प्रति जागरूक होंगे. यातायात प्रभारी ने बताया कि जनसेवा हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में करीब 303 से अधिक ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अन्य वाहन चालकों की आंखें जांच कर उन्हें निशुल्क दवा भी दी गई है. शिविर के तहत ही यातायात पुलिस की ओर से वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए. उन्होंने बताया कि गलत नंबर प्लेट लगाने वालों और वाहनों से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ भी यातायात पुलिस का अभियान जारी है.

यह भी पढ़ें- Special: राजस्थान में कोरोना के बाद नया खतरा! सैकड़ों कौवों ने तोड़ा दम...इंसानों पर भी संकट

इसके तहत अभी तक 30 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज और चालान काटने की कार्रवाई की गई है. यातायात पुलिस द्वारा आंखों की जांच के लिए शुरू किया गया यह अभियान सड़क पर वाहन चलाने वाले उम्र दराज ट्रक चालकों और अन्य वाहन चालकों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाएगा. सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकतर एसी घटनाएं सामने आती है, जो आंखों से साफ दिखाई नहीं देने के चलते दुर्घटना होती है. ऐसे में समय-समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजन किए जाए, तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.