श्रीगंगानगर. जिले में सप्ताह भर पहले गोल बाजार में खाली भूखंड में बरसात का पानी जाने से धराशाई हुई दुकान के मामले में मंगलवार को व्यापारियों ने पब्लिक पार्क मार्केट बंद रखते हुए आक्रोश प्रकट किया है. पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया गया है. इस दौरान गोल बाजार के व्यापारियों ने सभा की है. वहीं सभा के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को भूखंड मालिक डॉक्टर जितेंद्र सारस्वत के खिलाफ बुधवार तक कार्रवाई करने का समय देते हुए गुरुवार को फिर से बाजार बंद रखने का ऐलान किया है. वहीं आक्रोशित व्यापारियों ने डॉक्टर के खिलाफ घेराव की चेतावनी भी दी है.
पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: तापमान में 4 डिग्री की गिरावट, 24 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता तरसेम गुप्ता, गुरबचन सिंह वासन, हसीजा, किशन मील सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कहा कि प्रभावित दुकानदार की ओर से पड़ोसी द्वारा खाली भूखंड मालिक को पूर्व में भी कई बार आग्रह किया गया था. मगर फिर भी डॉक्टर जितेंद्र सारस्वत ने खाली भूखंड पर ध्यान नहीं दिया. जिसका नतीजा कमलनयन की दुकान गिरने के रूप में सामने आ चुका है.
इस मामले में दुकान मालिक आदर्श नगर निवासी जुगल किशोर अरोड़ा और कविता रानी पत्नी कमलनयन की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस की ओर से दोषी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं सभा में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पर कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन बाद डॉक्टर जितेंद्र सारस्वत का उसके घर जाकर घेराव करने का निर्णय लिया गया है.