श्रीगंगानगर. लॉकडाउन के चलते धान मंडी में सब्जियां बेचने के लिए आने वाले किसानों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. किसानों के लिए मंडी में बने शेड पर अब मंडी व्यापारियों ने कब्जा कर अपना माल रखवा दिया है. जिससे किसान परेशान हैं.
कोरोना संक्रमण के बाद फल सब्जी मंडी में किसान हर रोज सब्जियां बेचने के लिए मंडी के चबूतरे में रखकर बोली लगाते हैं. लेकिन व्यापारियों की चालाकी के चलते अब किसानों को इस जगह फल सब्जी रखने के लिए जगह नहीं मिल रही है. जिसके चलते किसान अपनी सब्जियों को खुले में रखकर बेचने को मजबूर हो रहे हैं.
किसानों की माने तो फल सब्जी मंडी में जो शेड किसानों के लिए बनाए गए हैं, उनमें व्यापारियों ने आलू और प्याज की बोरियां लगाकर जगह रोक ली है. व्यापारियों की चालाकी से शेड के नीचे किसानों को अलॉट की गई जगह रुक गई है. फल-सब्जी मंडी में सब्जियां लेकर आने वाले किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए, मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिली भगत के चलते किसानों के साथ धोखा होने की बात कही है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन के दौरान 80,000 से ज्यादा लोगों तक खाना पहुंचा रहा 'अक्षय पात्र'
वहीं किसानों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का आदेश दिया है. जिसके चलते किसानों को पाबंद किया गया कि वे फल-सब्जी मंडी में बने शेडों के नीचे सब्जियां निर्धारित दूरी पर रखकर बेचे. लेकिन जिस प्रकार से मंडी के व्यापारियों ने शेडों के नीचे अपना माल रखा है. उससे ना केवल जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.