सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). अवैध पोस्त तस्करी के आरोपी एक बंदी ने सोमवार को सब-जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. गनीमत यह रही कि सब-जेल में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा प्रहरी ने कैदी को फांसी लगाते देख मौके पर पहुंच उसे बचा लिया. जानकारी के अनुसार सब जेल में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज केस में कैदी मंजीत सिंह (40) पुत्र करतार सिंह निवासी रामगढ़ (बठिंडा) न्यायिक अभिरक्षा में है.
एएसआई लालचंद शर्मा ने बताया कि शाम करीब 3 बजे सब-जेल में बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया. इस दौरान मंजीत शौच का बहाना बनाकर शौचालय की तरफ चला गया. उसके कुछ देर तक बाहर नहीं आने पर ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को शक हुआ तो वे शौचालय की तरफ पहुंचे, तो मंजीत अपनी शर्ट से शौचालय के रोशनदान से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास कर रहा था.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में 65 वार्डों को किया गया सैनिटाइज
इस दौरान प्रहरी ने उसे नीचे उतारकर जेलर को सूचना दी. वहीं, घटना से एकबारगी जेल में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर कैदी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया गया.
सीआई रामकुमार लेघा ने बताया कि जेलर तरसेम सिंह ने आरोपी के खिलाफ खुदकुशी करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है. गौरतलब है कि सिटी पुलिस ने 8 मार्च को सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाईवे पर मानकसर ओवरब्रिज के निकट 2 जनों को 1 क्विटंल 80 किलो पोस्त सहित गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान रहता था.