श्रीगंगानगर. कड़कड़ाती ठंड में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. तब समाज को दिशा देने वाले शिक्षक अपने हक की लड़ाई के लिए धरना देकर सरकार का विरोध कर रहे हैं. पुरानी पेंशन योजना लागू करने और सामंत कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक कर जल्दी लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से जुड़े शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया.
इसके बाद शिक्षकों ने संगठन के जिला अध्यक्ष अविनाश शर्मा और जिला मंत्री सुरेंद्र खिलेरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर के समक्ष हुई सभा में प्रतिनिधियों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, कि लंबे समय से शिक्षक अपनी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
वहीं 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते को लेकर शिक्षकों का सरकार के साथ पूर्व में हुआ समझौता भी राज्य सरकार लागू नहीं कर रही है, जो शिक्षको के साथ धोखा है. 5 प्रतिशत महंगाई भत्ते को लेकर सरकार ने समझौते के तहत शिक्षकों की मांगों को माना था, लेकिन सरकार ने समझौता अब तक लागू नहीं किया है.
पढ़ेंः प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 चरणों मे होंगे मतदान
शिक्षकों ने ऐलान किया है, कि राज्य सरकार अगर जल्द ही शिक्षकों की बकाया मांगों को पूरी नहीं करती है तो प्रदेशभर के शिक्षक आंदोलन पर जाने के लिए मजबूर होंगे. प्रदर्शन करने वालों में हनुमान जालम, राजेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे.