श्रीगंगानगर. एक शिक्षक की परिजनों ने जमकर पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की के परिजनों की ओर से शिक्षक को उल्टा लेटाकर लाठियों से पीटा जा रहा है. वह रहम की भीख मांग रहा है, मगर परिजनों का दिल नहीं पसीज रहा.
वायरल वीडियो प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर इलाके के एक वार्ड का बताया जा रहा है. जहां एक लड़की के परिजनों ने शिक्षक को पकड़कर उल्टा लेटाकर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर रहा है. शिक्षक पर आरोप है कि वह रात में स्कूल की ही एक छात्रा से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचा था, जिसके बाद परिजनों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.
पढ़ें- महिलाओं के साथ साधू की रासलीला का VIDEO VIRAL, यहां देखें
वहीं, बुरी तरह से घायल होने के बावजूद शिक्षक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी है. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद वार्ड और कस्बे में वीडियो को लेकर चर्चा तो खूब है मगर अभी तक किसी प्रकार की कानूनी कारवाई के लिए पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इससे पहले वायरल हुए वीडियो में शिक्षक ने हाथ जोड़ते हुए अपनी गलती स्वीकार कर ली थी.