श्रीगंगानगर. छात्र संघ चुनाव को लेकर कई दिनों से चल रही सरगर्मियां बुधवार को चुनाव नतीजों के बाद आखिर शांत हो गई. लगभग सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के चुनाव परिणाम सामने आ चुके है तो कई जगहों पर देर रात तक आ जाएंगे. इन परिणामों से कई संगठनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी तो कई संगठनों के चेहरे मुरझा गए. श्रीगंगानगर जिले के सबसे बड़े गोदारा कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए रेणु विजयी हुई तो वहीं भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में गगनदीप राव अध्यक्ष बने.
सुबह कॉलेजों में वोटों की गिनती शुरु हुई जिसके बाद चुनाव नतीजों ने किसी को खुश किया तो हारने वाले प्रत्याशी मायूस नजर आए. छात्रसंघ चुनाव परिणाम जारी होने के बाद विजयी होने वाले प्रत्याशियों ने गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया तो वहीं हारने वाले निराश मुद्रा में घर लौट गए.
गोदारा कन्या राजकीय महाविद्यालय में चुनाव परिणाम जारी होने के बाद विजयी रहने वाली छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र वितरित किए. जिले के सबसे बड़े गोदारा कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थी. यहां रेणु ने सबसे अधिक 447 वोट हासिल किए तो मोनिका 373 वोट ही प्राप्त कर सकी. इस प्रकार रेणु 74 वोटों से जीतकर दर्ज कर अध्यक्ष पद पर काबिज हुई.
डॉ बीएजी कॉलेज से निर्दलीय प्रत्याशी ने की जीत दर्ज
इसी तरह उपाध्यक्ष पूजा, महासचिव ज्योति अटवाल और संयुक्त सचिव पूजा बनीं. वहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी गगनदीप राव ने 551 वोटों से अजय कुमार को हराया. यहां उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार, महासचिव शाहिल और संयुक्त सचिव सचिन बने हैं. इसके अलावा निजी महाविद्यालयों में गुरुनानक कन्या महाविद्यालय में मीतू गोदारा, डीएवी महाविद्यालय में अभिषेक चौधरी अध्यक्ष बने हैं.