श्रीगंगानगर. पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों भयंकर तपिस व लू का दौर जारी है. बीकानेर संभाग में सबसे अधिक तपिश व गर्मी का प्रभाव बना हुआ है. यहां पाकिस्तान सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिला व चूरु जिला प्रदेश में सबसे ज्यादा आग उगल रहे हैं.
रविवार को श्रीगंगानगर जिले में जहां पारा 48.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा. वहीं, सोमवार को जिले में फिर से आसमान से आग बरसती रही. जिले में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी तीन-चार दिनों तक तपीश, लूं व गर्मी का प्रभाव बने रहने की संभावना व्यक्त की है. श्रीगंगानगर क्षेत्र में सुबह सूर्योदय के साथ ही तपिश व गर्मी का प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है जो कि रात तक जारी रहता है.
दोपहर में बदन झुलसा देने वाली लू और तपिश का प्रभाव रहता है. जिससे हर कोई परेशान दिखाई देते हैं. दोपहर में मजबूरी में ही लोग जरूरी कामों के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं. गर्मी के तीखे तेवर के बीच दोपहर में सड़कें भी सूनी नजर आती है. हाईवे पर भी इक्का-दुक्का वाहन ही आते जाते दिखाई देते हैं. हीटवेव के चलते लोग शीतल पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं और गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. उधर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खेतों में जाने के लिए तो मजबूर है लेकिन ऐसी भयंकर गर्मी को देखते हुए बचने की तमाम सारे प्रयास कर रहे हैं.