श्रीगंगानगर. रविवार को घड़साना और रावला क्षेत्र का दौरा करते हुए जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने टिड्डी प्रभावित गांव के किसानों से मिले. इस दौरान जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने टिड्डी से प्रभावित गांव का जायजा लिया है. जिला कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से बातचीत की और उन्होंने कहा कि टिड्डी एक प्राकृतिक आपदा है, जिसे सामूहिक प्रयासों से निपटा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार पर संकट कायम , विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी
उन्होंने कहा कि जब-जब टिड्डी दल जिले में प्रवेश करता है, तो तत्काल टिड्डी मंडल, कृषि विभाग, राजस्व विभाग के कार्मिक और किसान मिलकर संयुक्त रूप से टिड्डियों को खत्म करने की कार्रवाई करें. जिला कलेक्टर ने कहा कि जब भी टिड्डी दल इस क्षेत्र में आता है, तब तत्काल सूचना देते हुए टिड्डियों को बैठते ही दवा छिड़काव का कार्य व्यापक स्तर पर शुरू किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- 22 गद्दारों को सबक सिखाएगी जनता, प्रदेश में फिर बनेगी कमलनाथ सरकार: कमलेश्वर पटेल
उन्होंने कहा कि जहां-जहां टिड्डी दल फसलों का नुकसान करता है, उसका सर्वे कर रिपोर्ट भेजने में किसी तरह की देरी नहीं की जाए, जिससे फसलों को नुकसान होने पर नियम अनुसार संबंधित किसान को उचित मुआवजा दिलवाया जा सके. टिड्डी प्रभावित क्षेत्र में संबंधित एसडीएम, कृषि विभाग के अधिकारी, रावला तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.