श्रीगंगानगर. विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में रालसा द्वारा बाल गृहों में निवासरत बालक, बालिकाओं के मध्य राज्य स्तर पर हुई पोस्टर-पेंटिंग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता, गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किया गया है.
पढे़ंः जैसलमेर में अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की आज से जैसलमेर में होगी शूटिंग
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को पुरस्कृत करने हेतु मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. राजस्थान में पहली बार 144 बालगृहों को रालसा द्वारा वर्चुअल माध्यम से जोड़ा जाकर सभी विजेताओं को पदक, प्रमाण-पत्र, घडी व गर्म स्वेटर प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रतिवर्ष विधिक सेवा के उपलक्ष में प्राधिकरण द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के अन्दर खेल-खेल में विधिक जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है.
प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात् खेल के विभिन्न स्तरों पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया जाता है एवं उनका उत्साहवर्धन किया जाता है. इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान के सभी 144 बाल गृहों में प्रतियोगिताओं का तीन आयु वर्ग 06 से 10, 11 से 15 व 16 से 18 के मध्य पोस्टर-पेंटिंग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता, गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन गृह, जिला एवं राज्य स्तर पर किया गया है.
इन प्रतियोगिताओं में राजस्थान राज्य के सरकारी बाल गृह, गैर सरकारी बाल गृह, आश्रय गृह, सम्प्रेषण गृह आदि में निवासरत कुल 2050 बच्चों ने भाग लिया. मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाकर राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर की सचिव सुषमा पारीक (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह व विवेक आश्रम, श्रीगंगानगर में निवासरत बालक, बालिकाओं के मध्य राज्य स्तर पर आयोजित हुई पोस्टर-पेंटिंग, निबन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता, गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को गर्म स्वेटर व सर्टिफिकेट वितरित किये गये.
राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में निवासरत चेतनराम पुत्र हनुमानाराम को राज्य स्तर पर आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान आने पर उन्हें उपहार स्वरूप एक घड़ी व मैडल प्रदान किया गया.