ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को हनुमानगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार - चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

श्रीगंगानगर की बस अड्डा चौकी पुलिस ने हनुमानगढ़ जेल से चोर गिरोह के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दर्जनों चोरी का मामला दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही आरोपियों न्यायलय में पेश किया जाएगा.

Shriganganagar news, accused arrested in theft case, arrested production warran
पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:52 PM IST

श्रीगंगानगर. बस अड्डा चौकी पुलिस ने हनुमानगढ़ जेल से चोर गिरोह के दो आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इस चोर गिरोह ने पिछले कुछ दिनों में करीब दर्जनभर मोटरसाइकिल सार्वजनिक स्थानों से चोरी की है. बस अड्डा चौकी क्षेत्र से इस चोर गिरोह ने 9 सितंबर 2020 को एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले की जांच आगे बढ़ाई, तो हनुमानगढ़ के इस चोर गिरोह द्वारा बाइक चुराने की जानकारी मिली.

पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

इसके बाद बस अड्डा चौकी पुलिस ने हनुमानगढ़ पहुंच कर उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि बस अड्डे से चोरी हुई मोटरसाइकिल इसी चोरी गिरोह ने चुराई है. पुलिस जांच में पता चला कि केंद्रीय बस अड्डा से आरोपी मनीष कुमार पुत्र भगवानाराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 24 डबलीराठान मौलवी हनुमानगढ़ और गगी पुत्र गुरमीत सिंह उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 24 डबलीराठान ने केंद्रीय बस अड्डा से 9 सितंबर को एक बाइक चुरा कर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने जांच में आरोपियों को हनुमानगढ़ केंद्रीय जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी बनाया है.

यह भी पढ़ें- मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

बस अड्डा चौकी द्वारा जांच करने पर पता चला कि इन दोनों आरोपियों ने अब तक करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल चुराए हैं. वहीं आरोपीयों ने हनुमानगढ़ में एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर उससे 16 मोबाइल चोरी कर चुके हैं. बस अड्डा चौकी प्रभारी केशव शर्मा ने बताया कि आरोपियों का कोविड-19 जांच के बाद रिमांड मांगा जाएगा. हालांकि, आरोपियों ने हनुमानगढ़ के अलावा सूरतगढ़ में भी मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके बाद अब सूरतगढ़ पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.

श्रीगंगानगर. बस अड्डा चौकी पुलिस ने हनुमानगढ़ जेल से चोर गिरोह के दो आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इस चोर गिरोह ने पिछले कुछ दिनों में करीब दर्जनभर मोटरसाइकिल सार्वजनिक स्थानों से चोरी की है. बस अड्डा चौकी क्षेत्र से इस चोर गिरोह ने 9 सितंबर 2020 को एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले की जांच आगे बढ़ाई, तो हनुमानगढ़ के इस चोर गिरोह द्वारा बाइक चुराने की जानकारी मिली.

पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

इसके बाद बस अड्डा चौकी पुलिस ने हनुमानगढ़ पहुंच कर उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि बस अड्डे से चोरी हुई मोटरसाइकिल इसी चोरी गिरोह ने चुराई है. पुलिस जांच में पता चला कि केंद्रीय बस अड्डा से आरोपी मनीष कुमार पुत्र भगवानाराम जाति नायक उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 24 डबलीराठान मौलवी हनुमानगढ़ और गगी पुत्र गुरमीत सिंह उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 24 डबलीराठान ने केंद्रीय बस अड्डा से 9 सितंबर को एक बाइक चुरा कर फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने जांच में आरोपियों को हनुमानगढ़ केंद्रीय जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी बनाया है.

यह भी पढ़ें- मातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

बस अड्डा चौकी द्वारा जांच करने पर पता चला कि इन दोनों आरोपियों ने अब तक करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल चुराए हैं. वहीं आरोपीयों ने हनुमानगढ़ में एक मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर उससे 16 मोबाइल चोरी कर चुके हैं. बस अड्डा चौकी प्रभारी केशव शर्मा ने बताया कि आरोपियों का कोविड-19 जांच के बाद रिमांड मांगा जाएगा. हालांकि, आरोपियों ने हनुमानगढ़ के अलावा सूरतगढ़ में भी मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके बाद अब सूरतगढ़ पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.