श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के बाद लोग अब धीरे-धीरे सड़कों पर आना कम कर रहे हैं. पुलिस की समझाइश और सख्ती के बाद लोग अब अपने घरों में रहकर लॉक डाउन की पालना करने लगे हैं.
हालांकि जिला पुलिस द्वारा लगाए गए नाके इस बात के गवाह है कि लॉक डाउन के दौरान अगर कोई अनावश्यक रूप से घर के बाहर निकला तो उन से पुलिस सख्ती से निपटेगी. लॉक डाउन के तहत बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें पूर्णतया बंद रही.
पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉक डाउन के चलते गरीब तबकों का बुरा हाल...
ईटीवी भारत की टीम ने शहर की उन मुख्य सड़कों का जायजा लिया जहां पर लॉक डाउन से पहले अक्सर इन मुख्य सड़कों पर लंबा जाम लगा रहता था. अब इन दिनों ये मुख्य सड़के सुनसान पड़ी है. यहां पर इन रास्तों से आने वाले इक्का-दुक्का वे लोग है जो आवश्यक सामग्री या सेवाओं के लिए आना-जाना कर रहे है.
भगत सिंह चौक से बस स्टैंड, बीरबल चौक, बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय की तरफ जाने वाली रोड, दूसरी तरफ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर जाने वाले रोड पर नजर दौड़ा कर देखा जाए तो यह मुख्य मार्ग बिल्कुल सुनसान नजर आते है.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
यहां तैनात पुलिस के जवान आपको नजर आएंगे. वहीं ड्यूटी पर तैनात एएसआई जाकिर हुसैन से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने इस कोरोना वायरस से पैदा हुई आपात स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक रहकर घरों में ही रहना चाहिए.