श्रीगंगानगर. बेघरों को घर उपलब्ध करवाने और पूर्व में हुए समझौते लागू करवाने की मांग को लेकर आईडीपी कार्यकर्ताओं ने नगर विकास न्यास पर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष मांगों को पूरा करने की मांग की. न्यास कार्यालय के सामने चल रहे धरना स्थल पर एकत्रित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने यूआईटी के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. बाद में प्रदर्शनकारी सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे और प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
पिछले 7 साल से नगर विकास न्यास के पास अनिश्चितकालीन पड़ाव पर बैठे इन लोगों का कहना है कि गरीबों के नाम पर भूखंड की निकाली गयी लॉटरी में अमीरों का चयन कर लिया गया है. इन बेघर लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ देकर भूमि आवंटन की जानी थी. लेकिन, इनकी जगह अपात्र लोगों ने भूखंड अपने नाम करवाकर गरीबों का हक हड़प लिया है.
नगर विकास न्यास व जिला प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे इन लोगों ने अपने हक की लड़ाई के लिए गांधीवादी तरीके से विरोध प्रकट करते हुए अनिश्चितकालीन पड़ाव डाल रखा है. प्रदर्शनकारियों में महिला-पुरुषों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल होकर अपने हक की आवाज को बुलंद कर रहे हैं. लाल टोपी ढोल नगाड़ों के साथ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, फिर भी ना तो नगर विकास न्यास के अधिकारी सुनने को तैयार है और ना ही जिला प्रशासन इनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई पहल कर रही है.