श्रीगंगानगर. विश्व के सबसे बड़े पोस्टल नेटवर्क ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए रविवार को भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया. रविवार को पोस्ट ऑफिस खुले नजर आए. कोरोना के इस दौर में भी पोस्टमैन सुबह से राखियों के वितरण में लगे रहे.
कोरोना कॉल में बहनों का प्यार राखी के रूप में भाइयों तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने अनूठी पहल करते हुए रविवार को अवकाश के दिन भी डाकियों के माध्यम से राखी का वितरण करवाया. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के सभी प्रधान डाकघर, उप डाकघर में राखी वितरण करने के लिए पूरे दिन काम करते नजर आए. जिले के प्रत्येक शहर, तहसील, कस्बों और ढाणियों में पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक डाक वितरकों ने राखी के महत्व को समझते हुए घर-घर दस्तक दी.
पोस्टमैन सुनील ने बताया कि राखी को पाकर भाई बहन खुश हुए और छुट्टी के दिन भी डाक वितरण करने वाले इस कार्य के लिए भारतीय डाक विभाग को धन्यवाद दिया. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते बनाए गए कन्टेनमेंट जोन कि कुछ गलियां बंद होने के कारण राखी वितरण में दिक्कत आई, लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन के दिन भी डाकघर खुले रहेंगे और समस्त राखी डाक का वितरण किया जाएगा.
पढ़ें- प्रतिबंधित 10,600 नशीली गोलियों के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
सहायक डाकपाल पुरुषोतम कुक्कड़ ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश अनुसार रविवार को अवकाश के दिन राखियों की डाक को प्राथमिकता प्रदान करते हुए राखी डाक का वितरण करवाया गया. भारतीय डाक विभाग की इस पहल का सभी ने स्वागत किया है. भारतीय डाक विभाग आमजन के हितार्थ सेवा देने को तत्पर है. रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष व्यवस्था के तहत राखी डाक का शत-प्रतिशत वितरण अवकाश के दिन किया गया.